भागलपुर के नए डीआईजी विवेक कुमार ने किया पदभार ग्रहण जॉन के वर्तमान डीआईजी विवेकानंद ने नवनियुक्त डीआईजी विवेक कुमार को अपना पदभार सौंप दिया। जिसके बाद डीआईजी विवेक कुमार ने पदभार ग्रहण किया। वहीं पुलिस उपमहा निरीक्षक के कार्यालय पहुंचने पर नवनियुक्त डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके बाद डीआईजी ने पदभार ग्रहण किया। वहीं नवनियुक्त डीआईजी विवेक कुमार ने कहा की मेरी पहली प्राथमिकता अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना, वहीं उन्होंने कहा कि कांडों का निष्पादन वह बेहतर विधि व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने नवनियुक्त डीआईजी को बुके देकर सम्मानित भी किया।