भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद पैट्रोल टँकी के सामने गली में फ़िरोज के घर पर गोलीबारी ओर बमबाजी की घटना अपराधियों के द्वारा तीन बजे सुबह की गई। वही उसके घर में लूटपाट में अपराधियों के द्वारा की गई है।
परिजनों का कहना है कि लूटपाट के दौरान चांदी के जेवर सहित नगद रुपए अपराधी लेकर फरार हो गए। इन लोगों का आरोप है कि रेहान, डैनी ,शेरू, अफसार के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। फिरोज की पत्नी का कहना है
कि कुछ दिन पहले रेहान के बीच विवाद हुआ था जिसकी पंचायती करने के लिए फिरोज को बुलाया गया था और आज सभी भाइयों ने मिलकर घर पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए हैं
बाइट