भागलपुर में देर रात कोतवाली थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर एक मकान में जबरदस्त धमाका हुआ। आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से धमाका हुआ। एक तीन मंजिला मकान के साथ साथ आस पड़ोस के तीन मकान जमींदोज हो गया। घटना स्थल काजवलीचक इलाके में यतीमखाने के बगल की है। पड़ोसी पिंकी की माने तो जमींदोज हुए मकान वाले पटाखें बम बनाने का धंधा करते हैं। आरोप जांच का विषय है, लेकिन भागलपुर के जेएलएन अस्पताल मायागंज में 7 की संख्या में गंभीर रूप से घायलों की भर्ती कराया गया है।
जबकि बाहर 5 लोगों की लाश पड़ी है।वहीं घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी है मृतक की संख्या और भी बढ़ सकती है मौके पर भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एसएसपी बाबु राम समेत तमाम रेस्क्यू दस्ता ऑपरेशन कर रही है। चुकी मकान तीन मंजिला था। जबरदस्त बम धमाके से पूरे मकान के क्षतिग्रस्त हो गया है मलबे के अंदर काफ़ी सारे लोग दबे हो सकते हैं। फिलहाल घटना को लेकर भागलपुर पुलिस खामोशी साधे हुए हैं। लेकिन पड़ोसी की दर्द भरी दास्तां सामने आ रही है देखिये एक विशेष रिपोर्ट