कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक अर्जित चौबे ने बताया कि श्री राम जी का 150 फिट लम्बा चित्रांकन 12 तरह के रंगों के दियों से किया जा रहा है. ये अपने आप में अनोखा और भव्य होगा. श्री राम जी का 150 फिट लम्बा चित्रांकन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने वाली टीम 6 तारीख को भागलपुर पहुँचेगी.
रामनवमी के मौके पर भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान का नजारा कुछ भव्य होगा. साथ ही भागलपुर इस रामनवमी के मौके पर इतिहास रचने जा रहा है. एक ओर जहां शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी वहीं रामनवमी के पूर्व 7 अप्रैल को भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में 5 लाख दियों से श्री राम की मूर्ति का 8 हजार स्क्वायर फिट में चित्रांकन किया जा रहा है. इसकी तैयारी पिछले 5 दिनों से चल रही है.
इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक अर्जित चौबे ने बताया कि श्री राम जी का 150 फिट लम्बा चित्रांकन 12 तरह के रंगों के दियों से किया जा रहा है. ये अपने आप में अनोखा और भव्य होगा. श्री राम जी का 150 फिट लम्बा चित्रांकन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने वाली टीम 6 तारीख को भागलपुर पहुँचेगी.
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राजस्व मंत्री रामसूरत राय, पर्यवारण मंत्री नीरज बबलू, कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन समेत कई सांसद विधायक शामिल होंगे.
बता दें कि भागलपुर में रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की परंपरा रही है. कोरोना काल के बाद पहली बार भागलपुर में रामनवमी जुलूस निकाले जाने की संभावना बन रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है.