भागलपुर, बिहार – जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) धनंजय कुमार का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह पटना के वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार को भागलपुर का नया सदर एसडीओ नियुक्त किया गया है। धनंजय कुमार को खगड़िया में सदर अनुमंडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
धनंजय कुमार के विदाई के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के कई अधिकारी, कर्मचारी, एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनके योगदान को याद किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
धनंजय कुमार ने अपने विदाई भाषण में कहा, “भागलपुर मेरे लिए सिर्फ एक कार्यस्थल नहीं, बल्कि एक परिवार जैसा रहा। यहां के लोगों का स्नेह, सहयोग और समर्थन हमेशा मेरे साथ रहा। मैं सभी सहयोगियों और जिलेवासियों का आभार व्यक्त करता हूं।” उनके इस भाषण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी भावुक हो उठे।
कार्यक्रम में उपस्थित सदर अनुमंडल कार्यालय के एक कर्मचारी ने कहा, “धनंजय सर के नेतृत्व में हमने एक सकारात्मक और सहयोगात्मक कार्य वातावरण का अनुभव किया। वे हमेशा कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते थे और समाधान के लिए तत्पर रहते थे। उनका कार्यशैली अनुकरणीय रही है।”
भागलपुर में अपने कार्यकाल के दौरान धनंजय कुमार ने कई अहम योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया, जिसमें शहर में सुशासन, कोविड-19 प्रबंधन, जल जीवन हरियाली अभियान और सड़क सुरक्षा से संबंधित कई पहलें शामिल हैं। उनके नेतृत्व में कई विकास योजनाओं को समयबद्ध ढंग से लागू किया गया, जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिला।
अब उनकी जगह पदभार संभालने जा रहे विकास कुमार, पटना के वरीय उपसमाहर्ता रह चुके हैं और प्रशासनिक क्षेत्र में उन्हें एक सशक्त एवं अनुशासित अधिकारी के रूप में जाना जाता है। विकास कुमार ने सोमवार को भागलपुर सदर एसडीओ के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा, “मैं धनंजय कुमार के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जनता को पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। भागलपुर की जनता से सहयोग की अपेक्षा करता हूं।”
जिले के वरीय अधिकारियों ने भी इस अवसर पर धनंजय कुमार के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली और फैसले लेने की क्षमता विभाग के अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत रही है। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक साथ मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके साथ बिताए गए पलों को यादगार बताया।
भागलपुर के लिए यह बदलाव एक नए प्रशासनिक अध्याय की शुरुआत है। जहां एक ओर धनंजय कुमार की विदाई से विभाग में भावुकता का माहौल रहा, वहीं दूसरी ओर विकास कुमार के रूप में एक ऊर्जावान अधिकारी की आमद से जनता को उम्मीदें भी बंधी हैं।