भागलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार रखने और शराब की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को रंगे हाथों दबोचा और उनके कब्जे से हथियार व अवैध शराब बरामद की।
पहली कार्रवाई गोराडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव का ही निवासी सर्वेश कुमार देसी कट्टा लेकर घूम रहा है और किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। जानकारी की पुष्टि करने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की। इस दौरान सर्वेश कुमार को देसी कट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों से जान का खतरा होने के कारण वह हथियार अपने पास रखता था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उन लोगों की भी पहचान की कोशिश में जुटी है, जिनसे सर्वेश को खतरा होने का दावा किया गया है।
दूसरी बड़ी कार्रवाई सबौर थाना पुलिस ने की। पुलिस को सूचना मिली थी कि मुन्नीलाल साह नामक व्यक्ति शराब की तस्करी में सक्रिय है और अपने ठिकाने पर अवैध शराब छिपाकर रखता है। सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने उसके ठिकाने पर दबिश दी और मुन्नीलाल साह को देसी शराब तथा एक मस्केट के साथ गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि मुन्नीलाल पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद उसने फिर से यह अवैध कारोबार शुरू कर दिया था।
दोनों घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि भागलपुर पुलिस अवैध हथियार व शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और अपराधियों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है।
