भागलपुर के घोघा से लापता गोविंद की नौवें दिन भी तलाश जारी नीरज की प्रेमिका के घर वाले फरार। नीरज के बरामद शव का अंतिम संस्कार स्वजनों ने कर दिया। नीरज की प्रेमिका काजल के ससुराली और मायका वाले फरार।

घोघा (भागलपुर)। लापता होने के नौवें दिन भी गोविंद की तलाश जारी है। स्वजन और पुलिस उसकी खोज कर रहे हैं। गुरुवार को नीरज की लाश बरामद होने के बाद स्वजनों ने गोविंद के जीवित होने की आशा छोड़ दी है। स्वजन मान चुके हैं कि गोविंद की भी हत्या कर दी गई है। इसी तथ्यों के आधार पर लगातार पुलिस व स्वजन गोविंद की तलाश कर रहे हैं लेकिन समय बीतने के साथ स्वजनों की आस टूटती जा रही है।

गोविंद के पिता विनोद मंडल कहते हैं कि नीरज की लाश बरामदगी के बाद ये स्पष्ट हो गया कि गोविंद की भी हत्या कर दी गई है। हमलोग उसके जीवित होने की उम्मीद तो छोड़ हीं चुके हैं। फिर भी सोचते हैं कि शायद वह वापस आ जाए। नीरज के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस नें स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों नें बरारी श्मशान भूमि में नीरज का अंतिम संस्कार कर दिया। मुखाग्नि बड़े भाई के पुत्र विकास कुमार (12) ने दी।

शाहपुर गांव से नीरज की प्रेमिका काजल कुमारी के ससुराल व त्रिमुहान स्थित मायका के लोग फरार हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है। मृतक नीरज के बड़े भाई प्रकाश मंडल ने बताया कि लगभग एक महीना पहले से मेरे घर की रेकी हो रही थी। मेरे घर की तरफ कई अनजान लोग इशारा करते थे। हम लोग जानवर चोर होने के डर से अपने जानवर अंदर बांधने लगे थे। मुझे भरोसा है कि नीरज उस दिन न भी जाता तो हत्यारा दूसरे मौके की तलाश में रहता। आखिर कौन सी वजह थी जो प्रेमिका काजल दगा दे गई और मौत का फरमान जारी कर दिया जिसका जवाब सिर्फ काजल ही दे सकती है। फिलहाल, काजल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

बिहपुर। गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के बभनगामा में पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी कर पत्नी की जहर देकर हत्या मामले में फरार कांड के प्राथमिकी अभियुक्त बभनगामा निवासी सुनील शर्मा पिता उमेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सुनील ने दो माह पूर्व पत्नी को जहर देकर हत्या कर फरार हो गया था। इस कांड में सुनील प्राथमिकी अभियुक्त है। गिरफ्तार अभियुक्त का बिहपुर सीएचसी में मेडिकल जांच के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *