भागलपुर जिले के **सन्हौला थाना क्षेत्र के महिमा गांव** में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ई-रिक्शा (टोटो) पर सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना में घायल युवक की पहचान **सूरज कुमार सिंह (28 वर्ष)** के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोटो से आए दो बदमाशों ने पहले वाहन रोका। फिर उनमें से एक युवक उतरा और जैसे ही सूरज घर से बाहर आया, उस पर सीधे गोली चला दी। गोली सूरज के हाथ में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर जुट गए।
ग्रामीणों की तत्परता से एक बदमाश को पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी टोटो लेकर भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल सूरज को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, पकड़े गए आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
घायल सूरज ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और यह हमला क्यों हुआ, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। उसने कहा कि भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया, लेकिन उसके पास कोई हथियार नहीं मिला।
प्रत्यक्षदर्शी **सरफराज** ने बताया कि गोली चलने के बाद पूरे गांव में भगदड़ की स्थिति बन गई थी। एक महिला ने भी बदमाश को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर एक युवक को काबू में किया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इधर, मामले पर सन्हौला थाना प्रभारी **रूपेश कुमार** ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक को गोली नहीं लगी थी, बल्कि टोटो के शीशे से चोट आई है। फिलहाल पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अचानक गोलीबारी जैसी घटना होना बेहद चिंताजनक है। वहीं, पुलिस का दावा है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।
फिलहाल घायल सूरज का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस पकड़े गए युवक के आपराधिक इतिहास और उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है।
