भागलपुर जिला अपराधियों के लिए हब बनता जा रहा है। यहां दिन-दोपहर कहीं भी और कभी भी छिनतई, लूट और हत्या की घटना हो जाना आम बात सी हो गयी है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल का है अज्ञात अपराधियों ने एक फुटकर विक्रेता(राजेश कुमार )जो बाजार से समान खरीद कर घर आ रहा था इसी बीच भीड़ का फायदा उठा कर मोटर सायकिल पर पीछे बंधे समान के बोरी को ब्लेड से काट कर कुछ समान निकल रहा था कुछ लोगो द्वारा जब हल्ला किया गया तब छिनतई या कहे चोर उचक्के ने कुछ समान पर अपना हाथ मारा और चलते बने


फुटकर विक्रेता राजेश ने हमारे सहयोगी को बताया कि सिगरेट के 4बड़े पैकेट पर उचक्कों ने हाथ साफ कर लिया जिसकी कीमत लगभग 20000रु था जब पीछे से लोगो द्वारा चिल्लाया गया तब हमे ज्ञात हुआ कि बाईक के पीछे रखे समान पर उचक्कों ने हाथ साफ कर लिया है भागलपुर के बीच शहर मे इस तरह वारदात होना कई तरह के सवाल पैदा करता है
1-क्या भागलपुर कि पुलिस इन उचक्कों पर लगाम लगाने मे सक्षम नही है
2- भागलपुर पुलिस लगातार हो रहे घटनाओं पर कितना संज्ञान लेती है
3-चैन स्नेचिंग जैसी घटना आए दिन होती है लेकिन पुलिस करवाई के नाम पे क्या कर रही है
4- लोगो मे जागरूकता कि कमी है आज भी लोग एक दूसरे कि मदद नही करते ऐसा क्यू
5- नए पदाधिकारी भागलपुर कि कमान संभाले है क्या उम्मीद रहेगी इनसे जनता को
भागलपुर से रजनीश राज कि रिपोर्ट

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *