भारतीय ईट निर्माता महासंघ एवं बिहार ईंट निर्माता संघ के आवाहन पर भागलपुर ईट निर्माता संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन भागलपुर समाहरणालय परिसर में किया गया ,आपको बता दें कि इनलोगों की मांग है कि जीएसटी में जो बढ़ोतरी की गई है उसमें कमी लायी जाए ।
ईंट का सरकारी दर में बढ़ोतरी की जाए, कोयला के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाया जाए साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकारी कार्यों में लाल ईट पर प्रतिबंध समाप्त किया जाए और जल फ्लावर मोईन या तालाब नहर एवं नदियों के गाद की निकासी हेतु एक निर्माताओं को मिट्टी उपलब्ध कराया जाए
साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया । भागलपुर सीट निर्माता संघ के प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना है कि अभी तो ईंट के बिक्री पर रोक लगा दी गयी है,हमलोग ईंट नही बेच रहे हैं । अगर हमलोगों की सारी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो यह एक दिवसीय धरना बड़ा रूप लेगा और हम लोग विशाल प्रदर्शन करेंगे ।