मुख्यमंत्री **नीतीश कुमार** आज भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में आयोजित **लाभुक संवाद कार्यक्रम** में शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में लाभुक और विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम पूरी तरह आभार और धन्यवाद के माहौल में संपन्न हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के हालिया फैसलों के लिए कृतज्ञता जताई।
हाल ही में जिन विभागों के कर्मियों का मानदेय बढ़ाया गया है, उनमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और शारीरिक शिक्षक प्रमुख हैं। इन सभी ने मंच से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। सेविकाओं और सहायिकाओं ने कहा कि मानदेय वृद्धि से अब उन्हें अपने परिवार के खर्चों को संभालने में सहूलियत होगी और वे बच्चों की परवरिश व शिक्षा पर बेहतर ध्यान दे सकेंगी। शारीरिक शिक्षकों ने भी अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे सरकार की सकारात्मक पहल बताया।
इसी तरह, मैट्रिक और इंटर पास करने वाली छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और उन्हें मिली **प्रोत्साहन राशि** के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। छात्राओं ने कहा कि इस आर्थिक मदद से अब उन्हें आगे की पढ़ाई करने में आसानी होगी और परिवार पर आर्थिक बोझ भी कम होगा। कई छात्राओं ने इसे अपनी शिक्षा यात्रा के लिए बड़ा सहारा करार दिया।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित लाभुकों और कर्मियों की प्रतिक्रियाओं को गंभीरता से सुना और कहा कि राज्य सरकार लगातार जनता और कर्मियों के हित में कदम उठा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में और भी योजनाएं आगे लाई जाएंगी।
कार्यक्रम में पूरा माहौल धन्यवाद और आभार से भरा रहा। सेविकाओं, सहायिकाओं, शिक्षकों और छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव की राह खोली है।
