भागलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिकअप वाहन लूट कांड का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक देसी लोडेड कट्टा और लूटा गया पिकअप वाहन भी बरामद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आदमपुर थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर निवासी संतोष कुमार उर्फ गेरुआ यादव, झारखंड के गोड्डा जिले के महगामा निवासी गणेश कुमार भगत और आदमपुर थाना क्षेत्र के ही सन्नी कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए भागलपुर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि यह घटना 12 दिसंबर की रात की है। नवगछिया निवासी पिकअप चालक उमेश कुमार स्नोहला से पुआल लेकर पिकअप वाहन से नवगछिया की ओर जा रहे थे। उसी दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी तालाब के पास पहले से घात लगाए करीब छह अपराधियों ने हथियार के बल पर पिकअप वाहन को रोक लिया।
सिटी एसपी के अनुसार, अपराधियों को शक था कि पिकअप वाहन में शराब लदी हुई है। इसी आशंका के चलते उन्होंने चालक को हथियार दिखाकर धमकाया और जबरन पिकअप वाहन लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित चालक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर इस लूट कांड का खुलासा किया। लगातार छापेमारी के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर लूटा गया पिकअप वाहन और वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी लोडेड कट्टा बरामद किया गया है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। अन्य फरार बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही इस लूट कांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
