अवकाश पर घर आए सेना के एक जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई मोहम्मद हसनैन खान नाम का यह जवान बाइक से जा रहा था तभी नवगछिया अनुमंडल के खरीक गांव के हाई स्कूल मोड़ के पास उसकी बाइक खंभे से टकरा गई जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
भागलपुर : नवगछिया अनुमंडल के खरीक थाना क्षेत्र के हाई स्कूल मोड़ के पास एक बाइक सवार की पोल की टक्कर के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई बाइक सवार की पहचान आर्मी जवान मोहम्मद हसनैन खान के रूप में हुई है. भवन गांव निवासी आर्मी जवान मोहम्मद हसनैन खान मंगलवार की रात ही छुट्टी पर आया था.
असम जाने से पहले आया था घर : पहले वह देहरादून में पोस्टेड था, वहां से उसका ट्रांसफर असम हो गया था. वहां जाने से पहले वह अपने घर शादी में पहुंचा था. सुबह पत्नी और 3 साल की बच्ची को लाने के लिए खाना खाकर बाइक से निकला था. इसी बीच परिजनों को एक्सीडेंट की खबर मिली. मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि वह खून से लथपथ मूर्छित पड़ा है. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना गश्ती पुलिस को दी. कुछ लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पूरे गांव में है मातम : इसके बाद पुलिस शव को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाई. वहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद परिजनों को उसका शव सौंप दिया गया. आर्मी के जवान हसनैन खान की मौत की इस घटना को सुनकर पूरे गांव में मातम छा गया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिजन पूरे अस्पताल में भर गए. हसनैन की मां बचपन में चल बसी थी.