भागलपुर। मुहर्रम की आठवीं तारीख रविवार की शाम में अलम जुलूस निकाला जाएगा।
जिला शिया वक्फ कमेटी के सचवि सैयद जीजाह हुसैन ने कहा कि 7 अगस्त यानि 8 मुहर्रम को शाम 5.30 बजे बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर से अलम का जुलूस निकाला जायेगा, जो मुस्लिम हाईस्कूल समपार होते हुए मोहिउद्दीनपुर लल्लो मियां के इमामबाड़ा तक जायेगा और फिर उसी रास्ते से वापस रात 10 बजे बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर पहुंच जाएगा।