भागलपुर, गोराडीह: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पीथना गांव में देर रात एक भीषण आग ने अफरा-तफरी मचा दी। यह आग पीथना गांव निवासी मो. शमीम के खेत में रखे पुआल के ढेर में लगी। घटना के अनुसार, साढ़े ग्यारह बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर आग लगा दी, जिससे तीन बड़ी पुआल की टाल पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।

 

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने अपनी तरफ से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पुआल सूखा होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी जानकारी दी गई।

 

मौके पर तीन बड़ी और दो छोटी दमकल गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक करीब दस घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। लगातार पानी डालने के बावजूद आग पुआल के अंदर तक सुलग रही है, जिससे दमकल कर्मियों के लिए यह कार्य चुनौती बन गया है।

 

पीड़ित किसान मो. शमीम ने बताया कि उन्होंने धान की कटाई के बाद पुआल को बड़े ढेर में रखा था, जिसका उपयोग पशुओं के चारे के लिए होना था। उन्होंने आग लगने के पीछे जानबूझकर कार्रवाई होने की आशंका जताई। आग से उनका पूरा पुआल जलकर राख हो गया, जिससे आर्थिक नुकसान के साथ-साथ पशुओं के चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस आग लगने के कारणों की छानबीन कर रही है और अज्ञात आरोपी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है।

 

ग्रामीण और किसान समुदाय में इस आग से चिंता की लहर फैल गई है, क्योंकि पुआल की टाल किसानों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन होती है। घटना ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष आग सुरक्षा और निगरानी के महत्व को भी उजागर किया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *