सहरसा में आगामी पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जीएनएम स्कूल, सहरसा द्वारा जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई। रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी के माध्यम से आम लोगों को पल्स पोलियो अभियान के महत्व की जानकारी दी गई और 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने की अपील की गई।

 

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विनय रंजन, जीएनएम स्कूल के प्राचार्य, एएनएम स्कूल की प्राचार्या, PO यूएनडीपी प्रियरंजन झा, यूनिसेफ से एसएमसी डॉ. बंटेश नारायण मेहता, बीसीसीएस यूएनडीपी से मुमताज खालिद, एसएमओ डॉ. अशुतोष कर्ण, डीसी जेएसआई प्रवीण कुमार, सीए दिनेश दिनकर, बीएमसी धर्मेंद्र कुमार और एफएम महाराज सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। सभी ने अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया।

 

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह अभियान अत्यंत आवश्यक हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए सहरसा जिले के 10 प्रखंडों और शहरी क्षेत्र में 16 से 20 दिसंबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिले के कुल 3,73,612 घरों में 809 घर-घर टीमें जाकर लगभग 4,28,049 बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

इसके साथ ही अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौक-चौराहों पर कुल 96 ट्रांजिट बूथ लगाए जाएंगे, ताकि यात्रा के दौरान भी कोई बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित न रह जाए। अभियान की प्रभावी निगरानी के लिए 274 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है, जो टीकाकरण कार्य की सतत समीक्षा करेंगे।

 

सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सभी अभिभावक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को, चाहे वह पहले कई बार पोलियो ड्रॉप ले चुका हो, इस अभियान के दौरान दो बूंद अवश्य पिलाएं। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि सहरसा जिला पोलियो मुक्त बना रहे और इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *