बिहार के बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बेतिया पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय चरस तस्करी रैकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब **2 करोड़ 40 लाख रुपये** आंकी गई है।
यह गिरफ्तारी मझौलिया थाना क्षेत्र के **पारस पकड़ी मुख्य सड़क** से की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से एक तस्कर भारी मात्रा में चरस लेकर बेतिया की ओर आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान **जयप्रकाश शाह**, निवासी पोखरिया जिला, नेपाल के रूप में हुई है।
बेतिया सदर एसडीपीओ **विवेक दीप** ने बताया कि आरोपी के बैग से 12 किलो चरस बरामद की गई है। तस्कर नेपाल से भारत के अलग-अलग शहरों में चरस सप्लाई करने में शामिल था। इंडो-नेपाल बॉर्डर से इस तरह की तस्करी लंबे समय से जारी है, जहां से ड्रग्स को दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े महानगरों तक भेजा जाता है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है और बहुत जल्द इस पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।
