कैदियों की पेशी से पहले खूब होती है भागलपुर में खातिरदारी

भागलपुर से फिर एक मामला कैदियों को होटल में खाना खिलाने का सामने आया है, जहां एक एसआई और दो सिपाही मिलकर कैदियों की मेहमानवाजी में लगे थे

भागलपुर में कैदियों को पेशी से पहले खाना खिलाने का मानो रिवाज बन गया हो,कोर्ट से लगातार कैदियों के फरार होने की घटना पिछले दिनों भागलपुर में सामने आ चुकी है। लेकिन पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही। घोघा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अपराधी को पुलिस जेल ले जाने से पहले कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी। वही यहां पर पुलिस के एक एएसआई और दो सिपाही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कैदी को कचहरी चौक स्थित एक होटल में ले गए और उसे भोजन करवाते नजर आए। जब हमारे रिपोर्टर की नजर पड़ी तो पहले पुलिस वाले और खाना खाते हुए कैदी चौक गए। फिर आराम से खाना खाने लगे। वही जब हमारे रिपोर्टर ने कैदी और एएसआई से पूछा कि यहां खाना खिलाना क्या उचित है। इस पर वह कुछ भी नहीं बताएं और वहां से कोर्ट की ओर निकल गए। वही सवाल उठता है कि पिछले कुछ दिनों में कोर्ट परिसर से कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार होते रहे हैं। उसके बाद भी नियम को ताख पर रखकर इस तरीके से कैदी को होटल में खाना खिलाने का नियम पुलिस मैनुअल में भी नहीं है। उसके बावजूद भी पुलिस धड़ल्ले से खुद का नियम बनाकर लगातार लापरवाही करती आ रही है। कुछ दिन पहले भी इसी होटल की तस्वीर खबरों में खूब चर्चा में रहा था। जिसमें कैदी को मछली भात खिलाया जा रहा था। अब देखने वाली बात है कि जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *