12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी पटना आएंगे . उनके कार्यक्रम को लेकर बिहार विधान मंडल और परिसर पूरी तरह से दुल्हन की तरह से सज चुका है. विधान मंडल भवन और परिसर पूरी तरह से रोशनी से जगमग है. बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर 1 साल तक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले साल की थी और अब समापन कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें पीएम शामिल होंगे.
पटना: बिहार विधान सभा के लिए यह साल ऐतिहासिक वर्ष है और शताब्दी वर्ष पूरे किए जाने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. विधानसभा के लिए यह बड़ा कार्यक्रम है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरती जी रही है. 72 घंटे पहले से डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम चप्पे-चप्पे पर जांच पड़ताल कर रही है. कहीं से कोई चूक ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. एसपीजी की टीम भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर निगरानी कर रही है. बड़ी संख्या में बिहार पुलिस के जवानों को भी लगाया गया है.
12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी पटना आएंगे: पीएम मोदी 12 जुलाई को विधानसभा परिसर में विधानसभा भवन शताब्दी स्तंभ का उद्घाटन करने के साथ ही विधानसभा संग्रहालय के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे. विधानसभा संग्रहालय में बिहार में लोकतंत्र के इतिहास में अब तक हुई घटनाओं का विवरण होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री विधानसभा गेस्ट हाउस के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे. अपने एक घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा.
समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी:
बिहार विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे.
उसके बाद बिहार विधानसभा संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे.
विधायक अतिथि निवास का शिलान्यास करेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति उद्यान का नामांकन भी करेंगे और कल्पतरू पौधे भी लगाएंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम में सभी विधायकों और सभी सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है. पूर्व विधायकों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी पहुंचेंगे. ऐसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा के उपाध्यक्ष बिहार विधान परिषद के सभापति और बिहार सरकार के सभी मंत्री के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पूरे कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन से पहले ही बिहार विधानसभा भवन सजधज कर तैयार है.
‘विधानसभा के लिए एक ऐतिहासिक पल होने वाला है. पहली बार देश के प्रधानमंत्री विधानसभा के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं और इस मौके के गवाह हजारों लोग बनेंगे. कार्यक्रम में वर्तमान विधायक राज्यसभा सांसद सांसद और पूर्व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है. बुद्धिजीवियों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा जाएगा.’ – विजय सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा