12 जुलाई को पटना आ रहे हैं. इस बीच आरजेडी ने कहा है कि पीएम मोदी विधानसभा से ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का एलान करें. आरजेडी प्रावक्ता मृत्युंजय तिवरी ने कहा कि बिहार विशेष राज्य के दर्जे की पात्रता रखता है. विशेष राज्य के दर्जे की मांग हम लोग काफी पहले से कर रहे हैं. सबकी नजरें पीएम मोदी पर टिकी हैं कि क्या वहां से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का एलान करेंगे?

आरजेडी प्रावक्ता मृत्युंजय तिवरी ने कहा कि पटना में विधान सभा शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में पीएम मोदी शामिल हे रहे हैं. पीएम मोदी इसी कार्यक्रम में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा का घोषणा करें. सीएम नीतीश अपनी मांग को पीएम मोदी के सामने रखें. विधानसभा से सर्व सहमत प्रसेताव पारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी पिछली बार पटना आए थे तो सीएम नीतीश हाथ जोड़कर पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की थी, लेकिन नहीं मिला. अभी तक जो भी पीएम मोदी बिहार की जनता के लिए वादा किया वे सब जुमला साबित हुआ है. 19 साल का रोजगार का वादा नहीं पूरा किया गाया.बिहार के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को पटना मे रहेंगे. हालांकि कुछ ही घंटे के बाद वो रवाना हो जाएंगे. वो पटना में विधान सभा शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने आ रहे हैं. बिहार विधानमंडल परिसर में एक शताब्दी स्तंभ का निर्माण कराया गया है. पीएम मोदी स्तंभ का उद्घाटन करेंगे. शताब्दी स्मृति पार्क और बिहार विधानसभा के सौ साल के सफर से संबंधित संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का संबोधन भी होगा. मंगलवार की शाम 5:20 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीधा विधानसभा आएंगे. छह बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी जो शाम 7:15 तक चलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *