महिला विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला में इंडिया की दमदार जीत हुई. अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया. अब भारतीय टीम 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 245 रन का लक्ष्य रखा.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 244 रन बनाए थे. स्मृति मंधाना ने 52 रन, दीप्ति शर्मा ने 40 रन, पूजा वस्त्रकर ने 67 रन और स्नेह राणा ने नाबाद 53 रन की पारी खेली थी.
जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके. इसके अलावा झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा को दो-दो विकेट मिले. मेघना और दीप्ति ने एक-एक खिलाड़ी को पवेलियन भेजा.
बताते चलें कि भारतीय महिला टीम पाकिस्तान से कभी भी वनडे मैच नहीं हारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 10 वनडे खेले गए हैं, जिसमें सभी में भारत को जीत मिली है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें तीन बार भिड़ी हैं, जिसमें से दो बार तो पाक टीम 100 के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. 2009 वर्ल्ड कप में पाक टीम 57 पर ढेर हो गई थी जबकि 2017 में 74 पर सिमट गई थी.
दोनों टीमें 5 साल बाद एकदूसरे का सामना करेंगी. 2017 और 2005 की रनरअप भारतीय टीम न्यूजीलैंड के माहौल में ढलने के लिए एक महीने पहले वहां चली गई थी. उसके बाद टीम ने वहां 5 वनडे और एक टी20 मैच भी खेला था. हालांकि, टीम वनडे सीरीज 1-4 से हार गई थी.