पटना । मार्च (31 दिन) में बैंकिंग का सामान्य कामकाज महज 21 दिन ही होगा। अगले महीने दस दिन बैंक बंद रहेगा। 5,12,19 और 25 मार्च को रविवारीय अवकाश और 11 और 25 मार्च को दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश रहेगा।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी कहते हैं कि इन छह दिनों के अलावा होली के मौके पर बैंकों में 8 व 9 मार्च को अवकाश रहेगा।
जबकि 22 मार्च को बिहार दिवस की और 30 मार्च को रामनवमी की छुट्टी बैंकों में रहेगी। हालांकि बैंक प्रबंधन से जुड़े शीर्ष अफसरों का दावा है कि इस दौरान उपभोक्ताओें को डिजिटल माध्यम से सुविधाएं मिलती रहेंगी।