दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष सत्यापन अभियान के दौरान 175 लोगों की पहचान का दावा किया है। चिन्हित लोगों को डिटेनशन सेंटर में रखा गया है, जहां से उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने वैध दस्तावेजों के बिना रहने वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक, बाहरी दिल्ली इलाके में 12 घंटे का सत्यापन अभियान शनिवार शाम छह बजे से शुरू हुआ। इसमें 175 बांग्लादेशियोें की पहचान की गई।