प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर दौरे को लेकर लोगों में उत्साह है. यही उत्साह बाबानगरी की सड़कों पर दिखा. जब उनके आगमन की पूर्व संध्या पर एक लाख दीये जगमगा उठे.

देवघरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पीएम मोदी के दौरे की पूर्व संध्या पर लोगों ने स्थानीय टावर चौक से लेकर वीआईपी चौक तक एक लाख दीये जलाए. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर देवघर पहुंच चुके हैं.

देवघर में टावर चौक से लेकर वीआईपी चौक तक सोमवार शाम को कुछ अलग ही नजारा दिखा. एक लाख दीयों से पूरा इलाका जगजमग कर रहा था. स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के स्वागत में पूर्व संध्या पर दीये जलाये. इस मौके पर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. देवघर के लोगों को पीएम के दौरे से काफी उम्मीदें हैं.

वहीं बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देवघर दौरे को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि बैद्यनाथ धाम, देवघर हमारे लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है. यह दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है. उन्होने कहा है कि मंदिर के कुछ विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा. जिससे आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा है मंगलवार के कार्यक्रम के बाद वाणिज्य और कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी. इन कार्यों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.

वहीं बता दें कि प्रधानमंत्री आगमन से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार शाम देवघर पहुंच गए हैं. वो जज हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट से जज गेस्ट हाउस पहुंचने के दौरान भीड़ का सामना करना पड़ा. जब उनका काफिला टावर चौक से होकर गुजर रहा था तो वहां भीड़ होने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन और उनके सुरक्षाकर्मियों को काफिला निकालने के लिए कुछ मशक्कत करनी पड़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *