बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर के नजदीकी स्‍टेशन जसीडीह जंक्शन का नाम बदलकर बाबा वैद्यनाथ जंक्‍शन करने की मांग की गई है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से जसीडीह के नामांतरण की अनुशंसा करने की मांग रखी।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने जसीडीह जंक्शन के नामांतरण की अनुशंसा केंद्र सरकार से करने का आग्रह राज्‍य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया है। इस संबंध में जारी पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि जसीडीह जंक्शन का पुराना नाम वैद्यनाथ जंक्शन था। इसकी पुष्टि हाल ही में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने की है। वर्ष 1874 से 1884 तक के रेलवे समय सारणी में भी जसीडीह का नाम वैद्यनाथ जंक्शन ही था।

देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ की दर्शन-पूजा करने के लिए ट्रेन से जसीडीह ही उतरते है। व्यक्तिगत रूचि लेकर जसीडीह जंक्शन का नाम बदलकर बाबा वैद्यनाथ जंक्शन के नाम पर करने के लिए यथाशीघ्र केंद्र सरकार को झारखंड सरकार की ओर से अधिकारिक अनुशंसा प्रेषित करें। इधर, भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ऐसी ही मांग रखी है।

गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने‍ ट्विटर पर हेमंत सोरेन, गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍नव को टैग करते हुए लिखा- मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन जी जसीडीह स्टेशन का नाम बैद्यनाथ धाम स्टेशन 1874 से 1884 तक था। प्रत्येक वर्ष देवघर आने वाले 5 करोड़ श्रद्धालु को नाम के कारण परेशानी होती है। आप जनमानस की भावना का आदर करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को यह विचार प्रेषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *