बिहार में अबतक 1.55 करोड़ परिवार का आयुष्मान कार्ड बन गया है, जबकि, राज्य में 1.79 करोड़ परिवार को योजना का लाभ मिलना है। 3.60 करोड़ लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। पिछले 10 महीने में राज्य में 2.70 करोड़ कार्ड बनाए गए है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को दी।

गांधी मैदान में आयोजित पुस्तक मेला-2024 में स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति एवं बिहार एडस नियंत्रण समिति की ओर से लगाए गए स्टॉल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने ये जानकारी दी। यह जागरूकता स्टॉल 17 दिसंबर 2024 तक मेला स्थल पर कार्यरत रहेगा। इन स्टॉलों पर आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य और एचआईवी जागरूकता, परामर्श एवं जांच की सुविधा दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। आयुष्मान कार्ड अथवा आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी मौके पर ही बनाया जा रहा है। इस स्टॉल पर विशेषज्ञ टीम योजनाओं की पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रही है। श्री पांडेय ने कहा कि गरीब परिवार के बुजुर्गों के लिए योजना लगभग 39 लाख लाभार्थी को फायदा मिलेगा। कार्यक्रम में शशांक शेखर सिन्हा, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *