एक तरफ जहां केंद्र सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए कई शहरों में नए-नए आयुर्वेद संस्थान खोलने की बात कर रहे हैं वही भागलपुर के नवगछिया खगड़ा में काफी पुराना आयुर्वेद स्वास्थ्य अस्पताल जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है।

बताते चलें कि यह आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र काफी पुराना है । खगड़ा गांव बहुत बड़ा गांव है,गांव वाले चाहते हैं यह स्वास्थ्य केंद्र फिर से चालू हो ,इसमें जिस तरह पहले दवाइयां दी जाती थी, मरीजों को देखा जाता था, यह कार्य फिर से प्रारंभ हो। सरकार की लचर व्यवस्था के चलते आज यह अस्पताल जिर्ण- शीर्ण अवस्था में आ गई है और यह कई वर्षों से बंद है ।

यहां चार कर्मचारी भी काम करते थे। भवन की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है । इस व्यवस्था को फिर से बहाल कराने के लिए आज बिहार विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने इस खगड़ा के आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया और गांव वालों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इसे चालू कराने की पहल की जाएगी ।

उन्होंने गांव वालों से कहा, आपलोग मेरे नाम से आवेदन दें वह आवेदन मैं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे तक पहुंच जाऊंगा। उम्मीद है जल्द खगड़ा में आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र फिर से बहाल होंगे। हालांकि यह आश्वासन कई वर्षों से कई नेता आकर दे चुके हैं, गांव वाले भी इसी आस में हैं कि कोई तो मसीहा बनकर आए और इस अस्पताल का जीर्णोद्धार कराएं।

लेकिन अभी तक स्थिति ढाक के तीन पात वाली है।अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या विधायक अजीत शर्मा ने जो वायदे किए हैं वह कहां तक जमीनी स्तर पर उतर पाता है। इस खबर का जायजा लिया हमारे संवाददाता निभाष मोदी ने।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *