भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम से दैनिक समाचार पत्र के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई।नशा मुक्ति जागरूकता रैली कार्यक्रम का उदघाटन विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ,, नगर सभापति नीलम देवी,जिला परिषद सदस्य आशा जयसवाल,पुर्व नगर सभापति दयावती देवी ,सहित इत्यादि लोगों ने संयुक्त रुप से झंडा दिखाकर किये।

नशा मुक्ति जागरूकता रैली मे नगर परिषद के कर्मचारी, जिविका दीदी, सरकारी एंव गैर सरकारी विघालय एंव कॉलेज के एनसीसी कैडर के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर अजगैविनाथ धाम से पैदल मार्च करते हुए नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर नारा लगाते हुए कृष्णानंद स्टेडियम पहुचकर समापन किये।

इस दौरान विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल,नगर सभापति नीलम देवी,उप सभापति उषा देवी ,पुर्व सभापति दयावती देवी ,सांसद प्रतिनिधि पवन केसान,जिला परिषद सदस्य आशा जयसवाल ने सभी बिहार एंव सुलतानगंज क्षेत्र के तमाम वासीयों से नशा मुक्त न करने कि अपिल किये ।

जिससे आपके परिवार खुशहाल जीवन जी सके।इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता संजय चौधरी, अरुण चौधरी, संजय मंडल,विकास कुमार कर्ण,नवीन कुमार बन्नी ,मणिष कुमार ,प्रेम प्रभा सिन्हा,रीना देवी,रानी देवी,नीरंजन चौधरी, सौरभ कुमार,डॉ.अलका चौधरी सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *