डेंगू का लगातार कहर जारी है , इसी के मद्देनजर आज आज जीवन जागृति सोसायटी द्वारा डेंगू जागरूकता रथ निकाला गया ।
सोसाइटी के द्वारा एक नए ढंग से जागरूकता निकाला गया जिसमें पिकअप भान में मच्छरदानी बांध कर उसके अंदर से संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह एवं अन्य लोग आम जनों को डेंगू के बारे में विभिन्न मोहल्ला में जागरूक किए ।
सिविल सर्जन श्री उमेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। सिविल सर्जन ने संस्था के इस पहल का और इस रूप जागरूकता निकालने पर खुशी जाहिर की साथ ही कहा की 22मरीज मायागंज अस्पताल में भर्ती है और हर मुहल्ले में इसके मरीज हैं ।
मैं अपने स्तर से फॉगिंग एवम अन्य कार्य कर रहा हुं लेकिन इसमें संस्था के सहयोग से रोकथाम में और मदद मिलेगी। आज सुर्खिकाल, तिलकमंझी, छोटी खंजरपुर बड़ी खंजरपुर ,मायागंज, कुप्पघाट सदानंदपुर, रिफ्यूजी कॉलोनी बरारी एवम जीरो माइल मुहल्ले में लोगों को जागरुक किया गया।
माइक से समझाकर एवं पंपलेट बांटकर लोगों को जानकारी दी गई। डॉक्टर सिंह ने इस बात पर जोर दिया की चुकी डेंगू का कोई शर्तिया इलाज नहीं है इसीलिए इससे बचना ही जरूरी है ।एक बार डेंगू हो जाए तो जान भी जा सकती है ऐसे में दो तरीके हैं इससे बचने के उसमें से एक है कि मच्छर काटे ही नहीं । इसके लिए उन्होंने लोगों से अहवाहन किया की पूरे बांह वाला कमीज पहने एवं पैर में मोजे जरूर पहने ।
लोगों से आग्रह किया मच्छरदानी का प्रयोग दिन में भी करने का का सुझाव दिया क्योंकि इसका मच्छर दिन में ही काटता है और इसी वजह से संस्था के मच्छरदानी बंधा हुआ गाड़ी रवाना किया गया जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इसके अलावा उन्होंने कहा किसका लारवा साफ पानी में पनपता है अतः घर के आस-पास गमले में ,टूटे बर्तनों में ,कूलर इत्यादि में यदि पानी जमा हो उसको लगातार बदलते रहे ताकि की संख्या नहीं बड़े ।
इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से कोषाध्यक्ष राकेश भाई मृत्युंजय राकेश अखिलेश इत्यादि लोग देश में भाग लिया:
डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी