टीएमबीयू कैंपस में बना ऑडिटोरियम में 11 साल से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया है. ऑडिटोरियम को 70 लाख की लागत से बनाया गया था.

भागलपुर: टीएमबीयू कैंपस में बना ऑडिटोरियम में 11 साल से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया है. विवि प्रशासन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑडिटोरियम बनाया था. अब यहां स्नातक के तीनों पार्ट की परीक्षा की कॉपी रखने के लिए स्टोर बना दिया है. यहां अलग-अलग सत्र के छह लाख से अधिक कॉपी रखी हुई है. यूजीसी दसवीं योजना के तहत करीब 70 लाख की राशि से ऑडिटोरियम निर्माण कराया गया था. 16 जुलाई 2009 को राज्यपाल डॉ देवानंद कुंवर ने ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया था. उस समय विवि की कुलपति डॉ प्रेमा झा थी. वर्तमान में ऑडिटोरियम के भवन की हालत जर्जर है.

दो सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ था आयोजन

विवि के पूर्व अधिकारी के अनुसार वीसी रही डॉ. प्रेमा झा के कार्यकाल ऑडिटोरियम में दो सेमिनार व एक-दो सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पूर्व वीसी डॉ झा के जाने के बाद से ऑडिटोरियम में किसी तरह का आयोजन होना बंद हो गया, जो अबतक बंद पड़ा है. बताया जाता है कि ऑडिटोरियम इस तरह से तैयार किया गया था कि करीब चार सौ लोगों की बैठने की व्यवस्था की गयी थी.

सांस्कृतिक गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा

विवि व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के बीच सांस्कृतिक गतिविधि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया था. विवि में सांस्कृतिक गतिविधियां होती रहे. विवि के पीजी संगीत विभाग में पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी इसका लाभ मिल सकें.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तलाशना पड़ता है जगह

विवि व कॉलेजों स्तर पर एक-दो साल से सांस्कृतिक गतिविधि ठप है. विवि सूत्रों के अनुसार आयोजन के लिए जगह नहीं मिलते है. किसी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, तो हॉल छोटा पड़ जाता है. ऐसे में छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम से दूर होते जा रहे हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्टेज होना जरूरी- सचिव

विवि सांस्कृतिक परिषद की सचिव प्रो निशा झा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक स्टेज या ऑडिटोरियम का हाेना जरूरी है. ताकि प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अभ्यास कराया जा सकें.

दो साल बाद ही भवन में दरार व प्लास्टर टूटना शुरू

विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी से कुछ दूरी पर स्थित इंडोर स्टेडियम के भवन जवाब देने लगा है. एकलव्य के आयोजन को लेकर वर्ष 2020 में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया था. ठेकेदार ने विवि को स्टेडियम सौंपा था. दो साल में ही भवन जवाब देने लगा है. भवन के कई हिस्से के दीवार में दरार आ गया है. कई जगह से प्लास्टर टूट-टूट कर गिरने लगा है. छत पर लगाये गये चादरा से बारिश होने पर पानी टपकता है. बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा करीब 80 लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया गया है.

गेस्ट हाउस के कई हिस्सा का प्लास्टर टूट कर गिरा

विवि का गेस्ट हाउस का भवन की हालत खराब है. भवन के कई हिस्सा को प्लास्टर टूट कर गिर चुका है. जबकि गेस्ट हाउस में कुलाधिपति के नाम से एक कमरा भी है. उनके आने पर उस कमरा का उपयोग किया जाता है. सूत्रों के अनुसार कई कुलपति बदल गये. लेकिन गेस्ट हाउस के भवन में सुधार नहीं आया. पूर्व कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने भी गेस्ट हाउस के जीर्णोधार को लेकर योजना बनायी थी. लेकिन दूसरे विवि के कुलपति बनकर जाने के बाद सारा कुछ कागज पर ही सिमट कर रह गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *