मधुबनी में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों ने जमकर हमला कर दिया. पुलिस बल पर पत्थरबाजी की गई जिसमें थाना अध्यक्ष सहित एक महिला सिपाही घायल हुई है. प्रशासन पर जमकर पथराव हुआ है. घटना रहिका थाना क्षेत्र के ककरौल गांव की है.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में पुलिस टीम पर हमले की खबर समाने आई है. अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमले में एक महिला सिपाही भी शामिल है. बताया जा रहा है कि मधुबनी में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों ने जमकर हमला कर दिया. पुलिस बल पर पत्थरबाजी की गई जिसमें थाना अध्यक्ष सहित एक महिला सिपाही घायल हुई है. घटना रहिका थाना क्षेत्र के ककरौल गांव की है.

पुलिस टीम पर हमला : बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में असामाजिक तत्व, कुछ भू-स्वामियों की जमीन पर लाल झंडा गाड़ कर उसे कब्जाने का प्रयास कर रहे थे. सूचना पर सदर एसडीओ, सदर डीएसपी और रहीका थानाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे. सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया की पुलिस के पहुंचते ही असमाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया. जिसेस वहां दहशत का माहौल हो गया, पुलिस कुछ समझ पाती तब तक असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया, लगे पत्थरबाजी करने. पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम पर किया हमला : अतिक्रमणकारियों के पुलिस टीम पर हमला करने में रहिका थाना के थानाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा एवं एक महिला सिपाही घायल हो गई. घायलों का इलाज रहिका पीएचसी में किया गया. वहीं मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है., आगे की कार्रावई में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *