घड़ी में रात्रि के आठ बजते ही एसएसपी भागलपुर स्टेशन व आसपास के हर चौक पर खुद से मॉनिटरिंग करते दिखे, कोरोना गाइडलाइंस में रात्रि आठ बजे के बाद दुकानें बंद हो जाने के आदेश को लेकर एसएसपी भागलपुर काफी सख्त दिखे, बताते चलें कि दिन भर बाजार में भीड़ देखा गया लेकिन कोरोना के नए मामले सामने आने शुरू हो जाने के कारण प्रशासन ने सख्ती की है, दफ्तर और बाजारों में तो सख्ती का असर दिखा लेकिन आम लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाजार घूम रहे हैं ,तो सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं करते दिख रहे हैं। बिहार सरकार के गाइडलाइंस के हिसाब से सभी दुकाने रात्रि 8:00 बजे के बाद बंद होने का आदेश जारी हुआ है, उसी बाबत भागलपुर शहर की दुकाने 8 बजते ही लोगों ने सटर गिराना शुरू कर दिया, स्टेशन चौक की 1-2 दुकानें खुली थीं लेकिन सुजागंज रोड, डीएन सिंह रोड ,खर्मांचक ,आरपी रोड सहित हर जगह पर दुकानें बंद हो गई थी बावजूद इसके दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली वही ततारपुर चौक के पास स्थानीय थाने की पुलिस माइक और लाउडस्पीकर के साथ पहुंची दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद करने की अपील की गई बावजूद इसके कुछ होटल सहित अन्य दुकानें खुली थी जिसे पुलिस ने बंद कराया एसएसपी बाबूराम ने खुद इसकी मॉनिटरिंग करते हुए सारे दुकानदारों से अनुरोध किया और उसे 8:00 बजे रात्रि के बाद बंद करने को कहा।