
नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हरनाचक एनएच-31 स्थित मकंदपुर चौक के समीप अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोपालपुर विधानसभा के विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, विद्यालय की निर्देशिका आशा सिंह, प्राचार्य अमरेंद्र सिंह मुन्ना, उप प्राचार्य सौरव सुमन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव का माहौल देखने को मिला।
मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में विधायक शैलेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का विकास होता है तथा उनकी छिपी प्रतिभाओं को मंच मिलता है।
कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले के अंतर्गत फाइनल क्विज प्रतियोगिता एवं हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, बौद्धिक क्षमता और साहित्यिक अभिव्यक्ति का प्रभावशाली प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज के यही बच्चे कल देश और समाज के उज्ज्वल भविष्य के निर्माणकर्ता हैं। विद्यालय परिवार द्वारा इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया, जिससे अभिभावकों एवं क्षेत्र के लोग भी समारोह से जुड़ सके। आयोजन की सफलता में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की सराहनीय भूमिका रही। उपस्थित लोगों ने विद्यालय के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।


