भागलपुर जिले में छिनतई के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों करीब तीन घण्टे तक सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमाकर नारेबाजी की है।प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी एएसपी शुभम आर्य ने पहुंचकर लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया है ।

मामला भागलपुर जिले के नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर रोड का है ,जहाँ बेख़ौफ़ बदमाशों ने बुधवार की रात में शांति नगर दरियापुर के निवासी कृष्ण कुमार यादव से बदमाशों ने बाइक की छिनतई की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गया था ,जिसके बाद गुरुवार को आज आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलखोरिया गांव के समीप सड़क जाम कर मधुसूदनपुर थाना पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया ,मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर मधुसूदनपुर थाना पुलिस ,नाथनगर थाना और सिटी एएसपी शुभम आर्या पहुंचकर शांत कराया और शुम्भम आर्या ने लोगो को कहा कि इस रास्ते के टूटा पुल के समीप यात्री सेड में पुलिस पिकेट खोला जाएगा ओर लोगों को सुरक्षा दिया जाएगा।

वही लोगो ने बताया कि इस इलाके में लगातार लूट ,छिनतई और हत्या की वारदात हो रही है,जिससे दहसत का माहौल बना हुआ है।

ये हो चुकी है घटना

14 दिसंबर 2021 को सजोर थाना क्षेत्र के जवाखर गांव निल निवासी मोहम्मद इमरान की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या वारदात को अंजाम देकर अंजाम देकर अपराधियों ने उसकी बाइक को लूट लिया था

5 जून 2022 को हथियार के बल पर अपराधियों ने डीजे सेट को लूट लिया था इस कांड में बांका जिला गिरोह शामिल था

15 जुलाई 2021 को थाना क्षेत्र के दरियापुर लगार गांव निवासी सिपाही धनंजय दास को अपराधियों ने छिनतई के दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया था और उसकी बाइक सोने की अंगूठी लिया था

24 सितंबर 2021 को दरियापुर लगार गांव के निवासी पिकअप चालक अभिमन्यु साह को गोली मारकर जख्मी कर दिया था और उसके पास से 40 हजार रुपये बदमाशों ने लूट लिया था।

17 अक्टूबर की अलहे सुबह में ई रिक्शा चालक नन्दकिशोर से बदमाशों ने वायपास बिहारीपुर के पास से बदमाशों ने ई रिक्शा और पांच सौ रुपये लूट लिया था।जिसको लेकर अबतक अपराधियो की पहचान तक नही हो सकी है।

10 नवंबर 2022 को भतोड़िया से गोलाहु जाने वाले रास्ते मे ऑटो वाले छिनतई की घटना हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *