बिहार के मुख्यमंत्री हाउस को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार हो चुका है। पटना पुलिस ने उसे गुजरात से गिरफ्तार किया है। पटना पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से छापेमारी की और युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
बिहार के मुख्यमंत्री हाउस को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार हो चुका है। पटना पुलिस ने उसे गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक गुजरात में ही रहता है। हालांकि, वह मूल रूप से वैशाली के मधुसूदन एतवारपुर का निवासी है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि मुख्यमंत्री आवास को उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पकड़ा जा चुका है। पटना पुलिस ने गुजरात पुलिस की सहयोग से छापेमारी की और युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। दरअसल 72 घंटा पहले उसे CMO के वॉट्सएप नंबर पर यह धमकी दी थी। पुलिस की जांच में यह जानकारी मिली है कि उसने गूगल सर्च के जरिए CMO का नंबर निकाला था। इसके बाद धमकी दी थी।
20 मार्च की शाम दी थी आवास उड़ाने की धमकी
इस मामले में पटना SSP कार्यालय से बताया गया कि 20 मार्च की शाम सूचना मिली कि अज्ञात युवक द्वारा मुख्यमंत्री आवास को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद इस मामले को गंभीरता से लिया गया। और सचिवालय थाने में सनहा दर्ज करवाई गई। पुलिस की टेक्निकल सेल ने जांच के दौरान पाया कि यह कॉल गुजरात के सूरत इलाके से आया है। इसके बाद पटना SSP के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें सहायक पुलिस अधीक्षक, सचिवालय थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।

वैज्ञानिक अनुसंधान से पता चला लोकेशन
पटना SSP के अनुसार तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान से पता चला कि धमकी देने आरोपी का लोकेशन गुजरात का है। इसके बाद गुजरात पुलिस के सहयोग से युवक को पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम अंकित कुमार बताया। पुलिस ने बिहार और गुजरात में अंकित के अपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला। हालांकि, प्रारंभिक जांच में उसके किसी भी गंभीर अपराधिक घटना में संलिप्तता नहीं पाई गई है। फिलहाल उसे गुजरात से लाया जा रहा है। पटना पहुंचते ही उससे पूछताछ की जाएगी इसके बाद मामले में विशेष खुलासा हो पाएगा।
