अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत सेना भर्ती रैली अहमदनगर जिले में 23 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित कराई जाएगी. इंडियन आर्मी भर्ती रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी (Agniveer General Duty), अग्निवीर टेक्निकल (Agniveer Technical), अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल (Agniveer Clerk/ Store Keeper Technical) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (Agniveer Tradesman) श्रेणियों के लिए आयोजित की जा रही है और पुणे, बीड, अहमदनगर, लातूर, उस्मानाबाद और सोलापुर जिलों के उम्मीदवार इस रैली में भाग ले सकेंगे.

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (Agniveer General Duty)
अग्निवीर टेक्निकल (Agniveer Technical)
अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल (Agniveer Clerk/ Store Keeper Technical)
अग्निवीर ट्रेड्समैन (Agniveer Tradesman)

बता दे, भर्ती रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवार अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) द्वारा भर्ती किए जाएंगे और चार साल की अवधि के लिए उनका चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की 20 दिनों की निर्धारित जिले और तहसीलवार स्तर पर जांच की जाएगी.

विदित हो, विज्ञप्ति में कहा गया है कि, “उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक रूप से सत्यापित किया जाएगा और उम्मीदवारों को वास्तविक चयन परीक्षणों जिसमें शारीरिक परीक्षण, मेडिकल टेस्ट और सामान्य प्रवेश परीक्षा (लिखित परीक्षा) शामिल हैं, उनमे भाग लेने से पहले रैली के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र स्कैन किए जाएंगे.”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *