सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले कोशी रेंज के DIG शिवदीप लांडे करुणा भरे शब्द में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किये है

अरहा, मुझे माफ़ करना की यहाँ से छुट्टी न मिल पाने की वजह से मैं आपके बर्थडे पर आज मुम्बई मे आपके पास नहीं हो सकता हूँ..मैंने सर्वदा खाकी के फर्ज़ को सर्वोपरि माना है परन्तु शायद मैं ये भूल गया था की खाकी में कोई पिता नहीं होता…

खाकी को ही अपना फ़र्ज़ मानने वाले इस भारत भूमि पर कई सपूत हैं उन सपुतो में एक सहरसा रेंज के DIG शिवदीप लांडे जो अपने कर्म पथ पर अग्रसर हैं जहां युवा उनको अपना आदर्श मानते हैं वहीं आज उनके एक पोस्ट से पिता और वर्दी के प्रति उनका कर्तव्य साफ़ दिखाई देता हैं

आज रामनवमी के शुभ अवसर पर DIG शिवदीप का ये पोस्ट भगवान राम के राजधर्म वाली बात को दुहराता हुआ प्रतीत हों रहा हैं जैसे भगवान राम अपने पुत्र को राजधर्म के कारण पिता का प्यार नहीं दे पा रहें थे ठीक उसी प्रकार आज वर्दी के फ़र्ज़ ने DIG साहब को अपनी लाडली से दूर रहना पर रहा हैं

हालांकि दोनों कि परिस्थतियां अलग अलग हैं लेकिन फ़िर भी DIG साहब ने अपनी लाडली के प्रेम और खाक़ी का फ़र्ज़ में खाक़ी के फ़र्ज़ को चुना जो उनकी महानता को दर्शाता हैं