SAHARSA: राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर 14 (बालक) प्रतियोगिता 2022 में शुक्रवार को कुल तीन मैच खेले गए। जहाँ पहले दो मैच क्वाटर फाईनल जबकि तीसरा मैच सेमिफाइनल के रूप में खेला गया। पटेल मैदान पर सहरसा जिला क्रिकेट संघ के सचिव बादल कुमार के संयोजन में खेला गया आज का पहला क्वार्टर फाइनल रोहतास तथा सहरसा के बीच हुआ जिसमें पहले टॉस जीतकर रोहतास नहीं सहरसा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

निर्धारित 20 ओवरों के खेल में सहरसा ने 9 विकेट खो कर 142 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें अमन के 29 संजीव के 24 और में डाल के 16 रनों का अहम योगदान रहा। रोहतास की तरफ से राहुल ने 3 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट जबकि वीरू ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट वही प्रिंस ने चार ओवर में 18 रन पर 1 विकेट लिया। 143 रन का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम ने संघर्ष करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 139 रनों पर ऑल आउट हो गई। रोहतास की तरफ से सव्यसाची ने 40 रनों की पारी खेली जबकि प्रिंस ने 36 और वीरू ने 34 रन बनाए।

सहरसा की तरफ से केवल अंकित 1 विकेट लेने में सफल हो पाए। इस तरीके से सहरसा ने इस मैच को 3 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
वहीं आज का दूसरा क्वाटर फाईनल सहरसा स्टेडियम सहरसा में रौशन सिंह धोनी के संचालन में नवादा बनाम अररिया का हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेने वाली नवादा की तरफ से फरहान के 21 रन और हर्ष ने 20 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत नवादा ने 14.3 ओवर में 100 रन बनाया। वहीं अररिया की तरफ से शाहनवाज और फॉजान ने दो-दो विकेट चटकाए। 100 रनों का पीछा करने उतरी अररिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिसमें अमन के 31और हर्ष कुमार के 14 रनों की बदौलत 16.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 102 रन बनाते हुए 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया । नवादा की तरफ से तेजस ने 3 विकेट लिया। इसी के साथ अररिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।

प्रतियोगिता का दूसरा सेमिफाइनल सहरसा और अररिया के बीच एकतरफा रहा।अररिया के कप्तान अमन राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और अपने इस निर्णय को सही साबित करते हुए कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों पर शानदार 73 रनों की पारी खेली। उनका साथ आदर्श सिन्हा ने 39 गेंद पर 25 रन की समझदारी भरी पारी खेलकर दिया। इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत अररिया ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 5 विकेट पर 163 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वही सुमित कुमार ने सहरसा की तरफ से 3 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।

164 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम की बल्लेबाजी बहुत ही निराशाजनक रही और उसके शुरुआती बल्लेबाजों ने अररिया की शानदार गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। मात्र 77 रनों पर 15.1 ओवर में ही सहरसा की पूरी टीम ऑल आउट होकर पवेलियन लौट चुकी थी। सहरसा की तरफ से अमन राज ने 15 रन जबकि आदित्य ने 14 रनों की पारी खेली। वही अररिया की ओर से अपनी धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आदर्श कुमार ने मात्र 7 गेंदों में 3 रन देकर तीन विकेट झटक लिए जिसकी बदौलत औरैया के लिए जीत की राह आसान हो गई। वही पूरी लाइन में गेंदबाजी करते हुए आर्यन राज ने अपने 3 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। शुरू से लेकर अंत तक इस मैच में पलड़ा अररिया की तरफ भारी रहा और हरैया ने इस मैच को 86 रनों के अब तक के सर्वाधिक बड़े अंतर से जीत लिया। मिडिया प्रभारी त्रिदिव सिंह ने कहा कि अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए अररिया इस प्रतियोगिता के विजेता के रूप में नजर आ रहा है लेकिन संभावनाओं से भरे क्रिकेट के इस खेल में इस बात का फैसला कल खेले जाने वाले फाइनल में ही देखने को मिल सकता है।

शनिवार को होने वाले फाइनल में आ गया का मुकाबला मोतिहारी (ईस्ट चंपारण) की टीम से होगा। सेमीफाइनल के मैच में पूर्णिया के नई हवेली और मुजफ्फरपुर के रवि कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई जबकि स्कोरर के रूप में राहुल कुमार जी अहम योगदान दिया।
आयोजन की सफलता में क्रिकेट के संयोजक रौशन सिंह धोनी तथा बादल कुमार के अतिरिक्त वरीय लिपिक वरूण कुमार सिंह एवं कार्यालय सहायक मनीष कुमार, अमन कुमार सिंह, अमित ठाकुर, राणा रंजन सिंह, शुभम सौरभ, श्रीमती नंदनी कुमारी,दर्शन कुमार, शशि भूषण कुमार, विकास कुमार भारती, मृत्युंजय कुमार, सैयद शमी अहमद, सुरेश प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, विश्वनाथ कुमार, दीपक कुमार, प्रणब प्रेम, अनिल कुमार, श्रीमती मंशू माला सिंह, श्रीमती रिंकी कुमारी, निलेन्दु झा, मो० बदरे आलम, मनीष कुमार, आनंद कुमार झा, प्रमोद कुमार झा, शशि भूषण कुमार, श्री संतोष झा, श्री धर्मेंद्र नारायण सिंह, दर्शन कुमार, खां, अमिंदर कुमार अमर, सौरभ सागर, राजीव कुमार रंजन, श्रीमती शबनम कुमारी, मनोरंजन कुमार सिंह, शंकर कुमार पंडित, हरेंद्र नारायण सिंह, श्रीमती बुलबुल कुमारी, साहिल कुमार, राहुल, अनिकेत कुमार सिंह, आनंद कुमार मिश्रा, सत्यम कुमार, सचिन कुमार, शितांशु कुमार, प्रिंस यादव, रोहित कुमार, मनीष कुमार, दिवाकर, अजीत एवं लव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्ट: इन्द्रदेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *