सूखे खोखले पेड़ को कटवाने हेतु वन विभाग को आवेदन
जीवन जागृति सोसायटी ने इसे कटवाने की चलाई मुहीम
शहर में सूखे पेड़ एवम खतरानक रुप से खोखले पेड़ खतरों को दे रहे हैं दावत । जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा कि
सूखे पेड़ पर्यावरण संरक्षण में किसी काम के नहीं होते है मगर शहर और नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों कई सूखे पेड़ एवम खोखले पेड़ खतरे को दावत देते दिखाई दे रहे हैं। शहर के व्यस्ततम मार्गों और रिहायशी इलाकों में यह सूखे पेड़ किनारे ऐसे तो मजबूती के साथ खड़े दिखाई देते हैं मगर हालत यह है कि अगर हल्की आंधी भी चली तो यह धाराशायी होकर जानलेवा साबित हो सकते हैं। शहर के अलावा शहर के आस-पास के कस्बों और प्रखंड मुख्यालय में भी यही नजारा देखने को मिल जाता है।
जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में सड़क किनारे 6 सूखे एवम खोखले पेड़ पर पोस्टर चिपकाया गया है जिसमे वन विभाग को लिखा गया है कि यह मौत का कारण बन सकता है इसे कटवाएं । एक जावरी पुर में एवम अन्य 5 कचहरी चौक से सेंडिश कंपाउंड के दक्षिणी गेट के बीच है। ज्ञातव्य हो कि जीवन जागृति सोसायटी आपदा में बचाव एवम राहत का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है। पूर्व में भी जब एस डी ओ ऑफिस के निकट सूखे पेड़ गिरे थे और कुछ लोगों की जान चली गईं थी तो जीवन जागृति सोसायटी ने मुहीम चलाकर दर्जनों सूखे पेड़ बिजली विभाग से तारतम्य बना कर वन विभाग को आवेदन दे कर कटवाया था। इसके साथ ही साथ ऐसे सूखे पेड़ शहर के बिजली तारों व खंभों के लिए भी खतरा बने हुए हैं। वर्तमान में ऐसे पेड़ों की सूची ,स्थान एवम फोटो ग्राफ समेत वन विभाग को
संस्था के द्वारा आज दिया गया और उसे अंधी तूफान के आने वाले मौसम को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कटवाने का आग्रह किया गया
संस्था के अध्यक्ष ने कहा की इसकी एक प्रति सदर एस डी ओ को भी दिया जायेगा
:डॉ अजय कुमार सिंह
अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर