सहरसा जिला जहाँ सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी राजेश सिंह उर्फ भोला सिंह के द्वारा चंद्र भूषण झा सहित अन्य लोगों पर मारपीट रंगदारी एवं छिनतई करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा है कि बुधवार की देर शाम मेरे नया बाजार स्थित घर के बाहर सड़क के गली में चंद्र भूषण झा मुझे बुलाकर गली ले गया वहां पहले से ही अरुण चौधरी,सुनील चौधरी,

पवन साह सभी साकिन बेंगहा एवं रंजन मिश्रा,प्रणब कुमार सिंह दोनों नया बाजार के रहने वाले हैं यही सभी मुझे पकड़ कर मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करना शुरू कर दिया जब तक मैं कुछ बोलता उससे पहले मेरे गले से सोने का चेन जो करीब 80 हजार रुपया का था वह छीन लिया और बोला रंगदारी मे लिए है। तब तक इधर मेरे जेब में 5 हजार नगद था जो चंद्र भूषण झा पिस्तौल का भय दिखाते हुए ले लिया और बोला कि सोने का चेन लिए वो रंगदारी में लिए है

मामला जमीनी विवाद का

पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि मैं अपना जान बचाने के लिए कुछ भी नहीं बोला चंद्र भूषण झा एवं अन्य लोग मेरे साथ रंगदारी एवं मारपीट गाली-गलौज की घटना को पिस्तौल का भय दिखाते हुए घटना की अंजाम देकर भाग गया साथ जाते-जाते कहा यदि पुलिस और न्यायालय में कहीं आवेदन दिया तो अंजाम बुरा होगा जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि मामला जमीनी विवाद से जुड़ी है

वहीं थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपसी विवाद है, मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच की जा रही है .

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *