भागलपुर ।

गंगा में कटाव को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग ने बजट तैयार कर लिया है। इसके लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग को बजट भी जारी हो गया है। निर्माण कार्य शुरू करने के लिए विभागीय स्तर से टेंडर निकाला गया है। कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि 64.66 लाख से सबौर में इंजीनियरिंग कॉलेज की सुरक्षा के लिए कटावनिरोधी कार्य कराया जाएगा।

इसका टेंडर 14 जनवरी को खुलेगा। जबकि प्री-बिड मीटिंग 10 जनवरी को रखी गई है। यह काम 15 मई तक पूरा करने का लक्ष्य भी संवेदक को दिया गया है।

उधर, नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि खरीक में कोसी से रतनपुरा और मैरचा गांव में 1.42 करोड़, लोकमानपुर में 54.82 लाख, गंगा में कोजीकोरिया-राघोपुर मार्जिनल बांध के स्लॉप मरम्मतीकरण कार्य के लिए 1.78 करोड़, इस्माईलपुर-बिंदटोली तटबंध में बिंदटोली तटबंध के दुर्गा मंदिर के नजदीक स्पर-1 के डाउन अप स्ट्रीम 1.21 करोड़, स्पर-6 से 9 तक के मरम्मत कार्य के लिए 1.80 करोड़ रुपये का भी टेंडर जारी किया गया है।

बता दें कि पिछले माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विभागीय मंत्री संजय कुमार झा ने हवाई सर्वे कर गंगा व कोसी के कटाव की स्थिति को देखा था। सर्वे के बाद मुख्यालय से दो विशेषज्ञों की टीम ने सभी कटाव स्थल का भौतिक सत्यापन किया और उसकी मरम्मती के लिए रोडमैप बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *