बिहार के सहरसा में हर्ष फायरिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना लगातार हो रही है।

ताजा मामला सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कनरिया ओपी क्षेत्र का है जहां एक शादी समारोह के दौरान एक नहीं बल्कि कई हथियारों से लगातार फायरिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीते नौ मार्च को कनरिया ओपी क्षेत्र के घोघसम में एक शादी समारोह के दौरान कई लोगों द्वारा लगातार हथियार से गोली फायरिंग की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस दौरान शादी में वरमाला की तैयारी हो रही है और नीचे कई लोगों द्वारा कई राउंड गोलीबारी की जा रही है। जो की न सिर्फ़ कानून के मुताबिक गैर कानूनी है। बल्कि जिस प्रकार भीड़भाड़ में गोलीबारी की घटना हुई है उससे कोई भी बड़ा हादसा होने की संभावना हो सकती है।

विडियो में साफ तौर पे आप देख सकते है कि किस तरह भीड वाले पंडाल में धाय धाय फाईरिंग कि जा रही है, हालांकि अपना बिहार झारखण्ड वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर इस मामले में सिमरी डीएसपी इम्तियाज अमहद ने बताया कि वायरल वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी।