चर्चित हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुजफ्फरनगर में तीन जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के बालों पर जावेद हबीब द्वारा थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को उनसे जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें भी जावेद हबीब महिला का बाल हाथों में लेकर उसके सिर पर थूकते दिख रहे हैं। यह दूसरा वीडियो कहां का है, पुलिस अब इसे भी अपनी जांच में शामिल करेगी। इस बीच गांधी कालोनी निवासी मुकेश त्यागी ने भी जावेद हबीब और होटल किंग्स विला में कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद नोमान व मोहम्मद अमान के खिलाफ मंसूरपुर थाने में तहरीर दी है।
पहले वायरल वीडियो में जावेद हबीब तीन जनवरी को मंसूरपुर के किंग्स विला में हुए कार्यक्रम के दौरान बड़ौत निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा गुप्ता के बालों पर थूकते दिखे थे। पूजा गुप्ता ने वहां विरोध करना चाहा लेकिन उनकी एक न सुनी गई। बाद में उनकी तहरीर पर मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर थाना पुलिस ने जावेद हबीब के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसी कार्यक्रम में दूसरी ब्यूटी पार्लर संचालिका युवती ने जावेद को अंकल कहा तो वो बुरा मान गए थे। जावेद हबीब के वीडियो वायरल होने के बाद उप्र के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल और खतौली के विधायक विक्रम सैनी ने इसे नारी समाज का अपमान बताते हुए कहा कि यह विषय माफी का नहीं, मानसिकता का है। सभी को जावेद हबीब का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए, कानून भी अपना काम करे।
इधर, मंसूरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार को होटल किंग्स विला में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली गई, इन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद अन्य महिलाओं से भी संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। होटल मालिक हरीश छाबड़ा ने पुलिस को बताया है कि उक्त घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं, वह पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। खतौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जावेद इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हैं, लेकिन पुलिस उनके वास्तविक पते की जानकारी कर रही है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित को पकडऩे के लिए पुलिस टीम भी गठित की गई है।
बोलीं पूजा, जावेद को सजा दिलाने तक लड़ूंगी
बड़ौत : पूजा गुप्ता की तहरीर पर गुरुवार रात मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद देर रात जावेद हबीब का इंटरनेट मीडिया पर माफी मांगते एक वीडियो वायरल हुआ। हालांकि पीडि़ता पूजा गुप्ता ने इसे फिल्मी अंदाज और आधी अधूरी माफी बताते हुए अस्वीकार कर दिया है। शुक्रवार को पूजा गुप्ता ने कहा कि जावेद हबीब का ये अंदाज उन्हें बर्दाश्त नहीं, वे माफी मांगने के नाम पर भी ड्रामा कर रहे हैं। यदि जावेद कार्यक्रम में ही मेरा विरोध देखते हुए माफी मांग लेते तो बात इतनी न बढ़ती। अब तो नारी सम्मान के लिए जावेद हबीब को सजा दिलाने तक लडृंगी। उनके साथ तमाम महिलाएं और संगठन खड़े हैं। पूजा गुप्ता ने बताया कि इसी मामले में दिल्ली की एक महिला मेकअप आर्टिस्ट द्वारा उन्हें गुरुवार को फोन किया गया था, उन्हें उसका नाम नहीं नहीं पता। वह किसी दबाव में नहीं आएंगी। पूजा गुप्ता ने बताया कि मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर थाना पुलिस ने उनसे घटना से संबंधित वीडियो मांगे थे, जो उन्होंने पुलिस को सौंप दिए हैं।
पूजा को अपमानित करना चाहते थे जावेद : पद्मा
तीन जनवरी के कार्यक्रम में मौजूद रहीं मुजफ्फरनगर के होली चौक निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका पद्मा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पूजा गुप्ता ने जावेद हबीब से सवाल पूछ लिए थे। इससे जावेद चिढ़ गए थे। यही वजह है कि पूजा को अपमानित करने के लिए ही जावेद ने उन्हें मंच पर बुलाया और बहुत कुछ कहते हुए उनके बालों पर थूक दिया। यह सभी महिलाओं का अपमान है, जावेद को इसकी सजा मिलनी चाहिए।