बरौनी से कामाख्या जाने के लिए एक और ट्रेन की शुरुआत हो गई है. बता दें कि यह ट्रेन गुरुवार को बरौनी जंक्शन पर पहुंची तो बरौनी जंक्शन के यात्रियों कुलियों के साथ रेल कर्मियों के चेहरे पर खुशी साफ साफ देखी जा सकती थी. बता दें कि यह ट्रेन गोमतीनगर से कामाख्या तक जाएगी.
इस ट्रेन को लेकर मिली जानकारी के अनुसार इसमें एसी टू टियर की दो बोगियों, एसी थ्री टियर की 06 बोगियों, शयनयान की 06 बोगियों, सामान्य दर्जे के 04 बोगियों, ब्रेक भान की 01 बोगियों एवं लगेज सह जनरेटर कार्ड की 01 बोगियों सहिते कुल 20 कोचों के साथ यह ट्रेन चल रही है. ट्रेन का नंबर 15077 प्रत्येक मंगलवार को कामाख्या से शाम के 06.30 बजे खुलेगी और न्यू कोच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी एवं कटिहार रेलवे स्टेशन रुकते हुए 795 किलोमीटर की दूरी तकरीबन 16:10 घण्टे में तय कर अगले दिन बुधवार की सुबह 10:40 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी.
बरौनी से यह ट्रेन 10:50 में रवना होगी तो हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुरर, बस्ती और गोंडा होते हुए गोमतीपुर सुबह से 01:40 बजे पहुचेगी. इस दौरान यह ट्रेन 1384 किलोमीटर का सफर तय करती है. अब यह ट्रेन सोमवार को सुबह के 10 बजे गोमती नगर से खुलती है इसका नंबर होता है 15078 यह ट्रेन उसी रूट पर गोंडा गोरखपुर, देवरिया सदर , सिवान, छपरा , हाजीपुर होते हुए बरौनी 10:15 बजे रात में पहुंचती है. यह ट्रेन बरौनी से रात में 10:25 में खुलती है और मंगलवार की सुबह 3:30 बजे सुबह में पहुंचती है.
