बिहार के औरंगाबाद शहर के एक्सिस बैंक में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. इस फर्जीवाड़े के मामले में एक्सिस बैंक के बैंक मैनेजर समेत दो बैंक कर्मी नामजद अभियुक्त हैं. पूरा मामला यह है कि जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चौथईया गांव निवासी आनंद शर्मा, पिता-विलास बैंक में फर्जी खाता खोलकर पैसे निकासी की शिकायत नगर थाने में लिखित आवेदन देते हुए की थी. जिसमें कहा था कि पिछले साल 2021 अप्रैल माह में मेरे एक्सिस बैंक के खाता से 23 लाख 36 हजार 39 रुपये फर्जी खाता रामबाबू चौधरी के नाम से खोलकर षड्यंत्र के तहत जालसाजी करते हुए फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी कर ली गई है. आवेदन में यह भी कहा था कि बैंक मैनेजर व कर्मी की मिलीभगत से जालसाजी की गई है.

आनंद शर्मा ने लिखित आवेदन में बैंक मैनेजर शशि शेखर, स्टाफ कार्यपालक अमित, कार्यालय प्रभारी सुशांत व मानस को नामजद अभियुक्त बनाया था. आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 157/2021 दिनांक 22/ 4/21 की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में तकनिक शाखा का एक टीम गठित कर वैज्ञानिक अनुसंधान किया तो पता चला कि म्यूचुअल फंड एंड बैंक के बीच ग्राहकों को गारंटी के कार्य करने वाली संस्था के0 फिनटेक (कारवी) में कार्यरत बबन मिश्रा, पिता-देव मिश्रा, ग्राम रोड नंबर 14 राजीव नगर, थाना राजीव नगर जिला पटना को आर बी डैकम्यूटेशनके कार्य करते थे.

बबन मिश्रा द्वारा रामबाबू चौधरी के नाम से जलसाजी कर खाता खुलवा कर खाता पर अपना फोटो लगाकर कुल 23,36,039 लाख रुपये का अवैध तरीके से निकासी कर लिया गया है. छापेमारी के दौरान पटना स्थित इनके घर पर छापेमारी कि गई तो छापेमारी के क्रम में अभियुक्त बबन मिश्रा के घर से नगद 2 लाख 56 हजार 500 रुपये, एक डेल कंपनी का लैपटॉप एवं 7 पासबुक बरामद किया गया. छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी सतीश बिहारी शरण, नगर थाना पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, मदनपुर थाना प्रभारी राजू कुमार, जिला आसूचना इकाई टीम शामिल थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *