बिहार के पूर्णिया जिले में एक और वर्दी वाला बिकाऊ निकला। एएसआई को निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। भूमि विवाद के एक मामले में एएसआई पैसे लेकर केस कमजोर करने की बात कर रहा था।
पूर्णिया : मुफ्फसिल थाने में तैनात एएसआई लालजी राम को निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को दस हजार रुपया रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एएसआई लालजी राम मटिया चौक के पास से एक भुविवाद से संबंधित केस कमजोर करने की एवज में मो. इंसार से रुपये ले रहा था। तभी पटना और भागलपुर निगरानी टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी उपाधीक्षक अरुण कुमार पासवान ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
मुफस्सिल थाना के एएसआई लालजी राम को दस हजार घूस लेते निगरानी ने दबोचा
वहीं इस संबंध में पीड़ित पक्ष की पत्नी हेबुल निशा ने बताया कि केस कमजोर करने के नाम पर आईओ लालजी राम ने मेरे पति से दस हजार रुपये की मांग की थी। जिसको लेकर आज उन्हें रुपया लेने अपने घर मटिया चौक कर बुलाया था। जिसके बाद यहाँ से निगरानी वालों में उसे रुपया के साथ पकड़ कर अपने साथ लेकर गई है। बताते चलें कि मुफस्सिल थाना में इससे पूर्व 2016 में भी एसआई अशोक कुमार सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी वालों ने पकड़ा था। यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी एक दारोगा पर कार्रवाई की गई है।