कटिहार में बिस्कुट व्यवसायी के घर डकैती केस में पुलिस में आखिरी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 2 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में 7 मई को बिस्कुट व्यवसायी मो. डोमन साह के घर डकैती के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा चौक के पास से हुए डकैती के इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी मोहम्मद मुन्ना नामक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी रामपाड़ा इलाके से की गई. मामले का मास्टर माइंड कुख्यात मो. समीम उर्फ सेमुआ को एक अन्य अपराधी के साथ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मो. समीम के गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने हथियार और नकद बरामद किया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी हैं.

” बिस्कुट व्यवसायी मो डोमन साह के घर डकैती के मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है. आज गिरफ्तार तीसरे आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. पूछताछ में और भी बातें स्पष्ट होगी. “-राघवेन्द्र सिंह, कटिहार नगर थानाध्यक्ष

क्या है मामलाः नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा इलाके का है, जहां पुलिस ने मोहम्मद मुन्ना नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व ई रिक्शा पर सवार होकर कुछ अपराधी रामपाड़ा चौक पर चॉकलेट बिस्कुट के थोक व्यवसायी के यहां डाका डालकर ढाई लाख रुपये नकदी लूट कर चंपत हो गये थे. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं मोहम्मद मुन्ना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *