स्थानीय प्रेक्षा गृह में जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान वार्षिक माध्यमिक परीक्षा:2025 के सुचारु संचालन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।
समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन दिनांक:17.02.25 से 25.02.25(केवल:23.02.25 को छोड़कर) तक दो पालियों यथा:प्रथम पाली पूर्वाह्न:9.30 बजे से अपराह्न:12.45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न:2.00 बजे से अपराह्न:05.15 बजे तक किया जाएगा।
जानकारी दी गई की प्रथम पाली के लिए परीक्षार्थियों को पूर्वाह्न:9 बजे से एवं द्वितीय पाली के लिए अपराह्न:01.30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।वार्षिक माध्यमिक परीक्षा हेतु सदर अनुमंडल अंतर्गत क्रमश:.जिला स्कूल,सहरसा/रा०कन्या उच्च विद्यालय,सहरसा/अनु०ना०सिंह स्मारक,उच्च विद्यालय,
सहरसा/रमेश झा महिला उच्च विद्यालय,सहरसा/मनोहर उच्च विद्यालय,सहरसा/रूपवती कन्या उच्च विद्यालय,सहरसा/आर ०मिश्रा एम०लॉ कॉलेज,सहरसा/एम ०एल०टी० कॉलेज,सहरसा/आर०एम०कॉलेज,सहरसा/इवनिंग कॉलेज,सहरसा/प्रियव्रत उच्च विद्यालय, पचगछिया/बनवारी शंकर इंटर कॉलेज,सहरसा/प्रेमलता अमरेंद्र मिश्रा इंटर कॉलेज,सहरसा/मनोहर उच्च
दोनों अनुमंडल ने समेकित रूप से कुल 23 परीक्षा केंद्र
विद्यालय,बैजनाथपुर/UMS sulindabad/एकलव्य सेंट्रल स्कूल,सुलिंदाबाद,सहरसा/UMS bihra/श्री दुर्गा उच्च विद्यालय,सिहौल/प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,सिमरी बख्तियारपुर/डी०सी०इंटर कॉलेज,सिमरी बख्तियारपुर/उच्च विद्यालय,सिमरी बख्तियारपुर अर्थात दोनों संबंधित अनुमंडल ने समेकित रूप से कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के सुचारु संचालन निमित पर्याप्त संख्या में गश्तीदल दंडाधिकारी/स्टैटिक दंडाधिकारी/सुपर जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।आज आयोजित बैठक के अवसर पर अपर समाहर्ता,श्री संजीव कुमार चौधरी/अनुमंडल पदाधिकारी,सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।