द बिहार कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड का वार्षिक आमसभा विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में आयोजित की गई। समारोह का उद्घाटन भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, हरगांव विधायक पवन यादव गांधी विचार विभाग के पीछे कुमार संस्थान के अध्यक्ष नितेश कुमार एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र मिश्रा के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि आम सभा कार्यक्रम कराने का मुख्य उद्देश्य है अपने व्यवसाय को लोगों तक बताना और इस संस्थान से कितने फायदे हैं उसे जन-जन तक पहुंचाना। समारोह में भागलपुर स्थानीय विकास प्राधिकार के विधान पार्षद विजय सिंह और कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे ।

अखिल भारतीय कोयला मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखन लाल पाठक सम्मानित अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान थे ।सोसायटी के अध्यक्ष रितेश कुमार ने आमसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए एकजुटता बनाए रखने की बात कही साथ ही साथ व्यवसाय को निरंतर आगे बढ़ाने पर प्रकाश डाला ।

द बिहार कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने भी लोगों को संबोधित किया। संस्थान के अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया यह कार्यक्रम दो सत्रों में किया गया है पहला सत्र उद्घाटन सत्र था और दूसरे सत्र में संस्थान से जुड़े लोगों को सम्मानित करने का।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *