सरकारी एवं सरकार द्वारा सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 10 से 20 मार्च तक होगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से एक बजे और फिर एक से तीन बजे तक होगी।

10 मार्च को पहली पाली में कक्षा तीन से आठ की पर्यावरण अध्ययन-सामाजिक विज्ञान तथा दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ तक विज्ञान की परीक्षा होगी। 11 को कक्षा तीन से आठ की राष्ट्रभाषा हिन्दी, दूसरी पाली में छह से आठ की संस्कृत। 12 मार्च को पहली पाली में कक्षा तीन से पांच का गणित और दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ का गणित। चार दिन होली को लेकर परीक्षा नहीं होगी। निर्देश दिया गया है कि जिस कक्षा के बच्चों की परीक्षा है, केवल वही निर्धारित तिथि को स्कूल आएंगे। बाकी बच्चे घर पर रहकर तैयारी करेंगे। परीक्षा कक्ष में बच्चे पेंसिल, रबर, कटर, कलम आदि लेकर आएंगे। बच्चे उस दिन किताब और कॉपी लेकर स्कूल नहीं आएंगे। वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों की सूची पांच मार्च तक डीईओ संबंधित को उपलब्ध कराएंगे।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कदाचार की मांगी रिपोर्ट

शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने पहली से आठवीं तक हुई अद्धवार्षिक परीक्षा के संचालन में अव्यावहारिक और कदाचार मामले की रिपोर्ट मांगी है। परिषद ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान को पत्र लिखा है। परिषद ने कहा है कि परीक्षा के संचालन में यदि कोई भ्रष्टाचार, कदाचार या अव्यावहारिक गतिविधियों का मामला संज्ञान में हो तो उसकी रिपोर्ट दें। साथ ही उक्त मामले में क्या कार्रवाई की गई इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। परिषद ने 22 फरवरी की शाम छह बजे तक आधिकारिक ई-मेल आईडी exam.scertpatna @yahoo.com पर रिपोर्ट भेजने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *